Message of Principal



यह महाविद्यालय छात्रों को कला (B.A., वाणिज्य (B.Com, बी.बी.ए. (B.B.A., बी.सी.ए.(B.C.A.) संकाय में शिक्षा प्रदान कर रहा है। यह महाविद्यालय राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त एवं राजस्थान विश्वविधालय से सम्बद्ध है। इसमें सभी वर्ग के छात्रों को प्रवेश उपलब्द्ध है।
महाविद्यालय का उद्देश्य मात्र छात्रों को किताबी ज्ञान उपलब्द्ध कराना ही नहीं है अपितु उनका सर्वागींण विकाश करना भी है ताकि वे समाज व देश के विकाश में अपनी भागीदारी निभाए तथा अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से समाज सके। अतः महाविद्यालय में अनुशासन, अध्ययन में निरंतर अभिरुचि, कठोर परिश्रम, विनम्रता, स्वावलंबन, सदाचार एवं सद्चरित्रता आदि मुलभुत गुणों के विकाश पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।


महाविद्यालय में अनुभवी विद्वान् प्रवक्ताओ द्वारा वर्ष-पर्यन्त नियमित एवं समुचित अध्यापन कार्य किया जाता है। साथ ही विशेषज्ञ विद्वानों को भी समय-समय पर महाविद्यालय में आमंत्रित कर विधार्थियो की जिज्ञासा शांत की जाती है।

 

प्राचार्य
डॉ. सरोज जांगिड़


CONTACT INFO

BSN College
Baxawala, JDA Scheme, Shikarpura, Vatika
Road, Sanganer, Jaipur, (Rajasthan) INDIA
Phone : +91-7240255503
E-mail : collegebsn@gmail.com
Website : www.bsncollege.in

Google Map

  Copyright © bsncollege.in All rights reserved
Powered by Disha Creations