महाविधालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यरत है। छात्रों को इस योजना में सम्मिलित होकर अपने सामाजिक एवं राष्ट्रीय उत्तरदायित्वो को पहचानना चाहिए। यह योजना छात्रों में सुषुप्त योग्यता एवं प्रतिभा को रचनात्मक कार्यक्रमों की ओर अग्रसर करती है केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना के माध्यम से छात्र अपने अतिरिक्त समय को राष्ट्रीय सेवा हेतु अर्पित कर सकते है। जो छात्र इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते है, उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क स्थापित करना चाहिए।