अन्य शुल्क (लागु होने पर)
1 | रक्षित निधि | 500.00 |
2 | विश्वविद्यालय नामांकन शुल्क | विश्वविद्यालय के नियमानुसार |
3 | विश्वविद्यालय पात्रता शुल्क | विश्वविद्यालय के नियमानुसार |
4 | प्रवेश विलम्ब शुल्क | 100.00 |
नोट - ऐसे छात्र जिन्होंने प्रथम वर्ष की परीक्षा स्वंयपाठी छात्र के रूप में उत्तीर्ण की है, उन्हे रक्षित निधि के 500/- रू. एवं प्रारम्भिक कम्प्यूटर अनुप्रयोग विषय का शुल्क 1000/- रू. भी जमा कराना होगा।
1. शुल्क संबंधी जानकारी -
महाविधालय में प्रवेश के इच्छुक छात्र को नियमानुसार शुल्क जमा कराना आवश्यक है। किसी छात्र द्वारा शुल्क जमा नहीं कराने पर प्रवेश पूर्ण नहीं माना जायेगा। प्रवेश के समय यदि निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा नहीं कराया जायेगा तो प्रवेशाज्ञा को निरस्त समझा जायेगा।
1. प्रतिभावान छात्र - पिछली कक्षा में जिन छात्रों ने 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए है, उन छात्रों को शिक्षण शुल्क से पूर्ण मुक्ति प्रदान की जाती है। इस हेतु छात्र को अंकतालिका की प्रति संलग्न करते हुए अलग से आवेदन करना चाहिए।
2. खिलाड़ी - जिस छात्र ने राज्य / राष्ट्रीय स्तर की खेल-कूद प्रतियोगिताओ में राज्य या राष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया हो, उनको शिक्षण शुल्क से पूर्ण मुक्ति प्रदान की जाती है। इस हेतु छात्र को अपने प्रमाण-पत्रों की प्रति संलग्न करते हुए अलग से आवेदन करना चाहिए।
3. विकलांग छात्र - विकलांग छात्रों को विकलांग के प्रतिशत के अनुसार शुल्क मुक्ति प्रदान की जाती है बशर्ते ऐसे छात्रों को अन्य किसी स्रोत के सहायता प्राप्त नहीं हो रही हो। इस हेतु छात्र को समक्ष चिकित्साधिकारी के प्रमाण-पत्र की प्रति संलग्न करते हुए अलग से आवेदन करना चाहिए।
बुक बैंक - आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की सहायता करने के उद्देश्य से महाविधालय में बुक बैंक सुविधा उपलब्ध है। आवेदन किये जाने पर इस बुक बैंक द्वारा वर्ष भर के उपयोगार्थ पुस्तके प्रदान की जाती है।
विशेष - प्रत्येक कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रथम पांच छात्रों को अध्यापन हेतु सभी पाठ्य पुस्तकें नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाती है।
परीक्षा तैयारी हेतु पुस्तकों का निर्गमन - छात्रों के हितार्थ परीक्षा की तैयारी हेतु पुस्तकालय से पुस्तकों के निर्गमन की व्यवस्था है। निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर इस सुविधा का निर्घारित नियमों की पालना करते हुए उठा सकते है।